Sunday, July 28, 2013

Very interesting and knowledgeable thinks to know

कुछ रोचक तथ्य :-
-----------------

 
  1. छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
  2. "Rhythm"(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
  3. TYPEWRITERसबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
  4. Uncopyrightableएकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
  5. Fortyएकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one" के alphabetical order से उलट हैं.
  6. इंग्लिस के शब्द ‘thereinसे सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है - the,there,he,in,rein(लगाम) ,her,here,ere(शीघ्र) ,therein,और herein(इसमे).
  7. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.
  8. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
  9. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
  10. चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.
  11. लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
  12. अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.
  13. 00 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
  14. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
  15. कुत्ते औरबिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
  16. इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
  17. फेसबुक पर 10 या उससेअधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है।
  18. फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
  19. यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसेसारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.
  20. उँगलियाँ तोड़ने पर जो आवाज सुनाई देती है वह वास्तव में नाइट्रोजन बबल्स के बर्स्ट होने की आवाज होती है।
  21. पका हुआ तरबूज कच्चे तरबूज की अपेक्षा खोखला होता है।
  22. लगभग छः माह की उम्र होने तक रोने पर भी बच्चों की आँख से आँसू नहीं निकलते।
  23. ऋग्वेद में दस हजार पांच सौ नवासी मंत्र हैं।
  24. दरियाई घोड़ा एक इंसान से तेज भाग सकता है।
  25. 24 कैरेट का सोना शुद्ध सोना नहीं होता है, इसमें कॉपर की कुछ मात्रा शामिल होती है।
  26. इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं जिनमें से लगभग आधी हड्डियां हाथ-पैर में होती हैं।
  27. 300 साल पहले इसहाक न्यूटन ने गति के नियमों की खोज की।
  28. Almost अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द है जिसमें सारे अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में हैं. 

No comments:

Post a Comment