Sunday, January 5, 2014

Exam Fever & Solution

अगर आपका एक्जाम है और आपको पता है कि आप फेल होने वाले हैँ, ऐसी सिचुएशन में एक्जाम हॉलमें करने लायक 15 रोचक चीजें:-

*वैधानिक चेतावनी :- चिरकुट और गोबर छात्रों से सादर निवेदन है कि दिए गए तरीकों का इस्तेमाल अपने रिस्क पर करें. जूते पड़ने पर लेखक जिम्मेवार नहीं होगा.


  1. अपने साथ एक तकिया लाएं और एक्जाम हॉल में सो जाएं। एक्जाम खत्म होने के 15 मिनट पहले उठ जाएं और कहें,”अरे! अब शुरु करना चाहिये”। कॉपी पर कुछ कूड़ा कचड़ा लिख कर एक्जाम खत्म होने से पांच मिनट पहले कॉपी जमा कर के निकल जाएं। इससे क्लास में एक मेधावी छात्र के रूप में आपका वजन बढ़ेगा।
  2. अगर मैथ (Math) या साइंस (Science) का एक्जाम है तो निबंध (Essay) के रूप में उत्तर दें। अगर आर्ट्स/सोशल साइंस का पेपर हो तो नम्बर्स, सिंबल्स और फ़ार्मूलों में उत्तर दें। कुछ क्रियेटिव करें।
  3. क्वेश्चन पेपर (Question Paper) से हवाई जहाज बनाएं और निरीक्षक की नाक के बाएं सुराख पर निशाना लगाएं।
  4. क्वेश्चन्स (Questions) को ज़ोर ज़ोर से पढ़ें और खुद से ही तर्क दे देकर बहस भी करें।
  5. पेपर मिलने के 5 मिनट के बाद उठकर निरीक्षक को बुलाकर जोर जोर से चिल्लाने लगें, “ये पेपर है या नाटक है। कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है जबकि मैंने सारी क्लासें अटेंड की है। और आप हैं कौन? वो रेगुलर वाले टीचर कहां गये जिनके कानों में बाल थे।”
  6. कॉपी में हर सवाल के आगे कोई कारण लिखें कि आप उस सवाल का उत्तर क्यों नहीं देसकते; जैसे कि यह सवाल मेरी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ़ है।
  7. वीडियो गेम्स लेकर आयें और फ़ुल वोल्युम पर खेलें। पालतू जानवर लायें तो और भी अच्छा है।
  8. आंसर शीट (Answer Sheet) में कलर पेंसिल्स, क्रेयॉन्स, पेन्ट और खुशबूदार मार्कर्स से लिखें।
  9. चप्पल, पगड़ी और तौलिया पहन कर आयें।
  10. पूरा पेपर किसी और भाषा (जैसे चाइनीज य कोरियन) में लिखें और अगर कोई और भाषा नहीं आती तो एक नई भाषा बना दें। गणित के एक्जाम में हमेशा रोमन नम्बर्स यूज करें।
  11. निरीक्षक पर निशाना लगाकर कंकड़ फ़ेंकें और बगल वाले पर इल्ज़ाम लगाएं।
  12. जैसे ही पेपर मिले उसे चबा जाएं और हंसने लगें।
  13. एक्जाम शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पेपर जमा करने के लिए खड़े हो जायें। एक्जामिनर के यह कहने पर कि,आधा घंटा और वेट करें, बैठ जाएं। बार बार अंगड़ाई लें और दूसरे परिक्षार्थियों को यह कहकर कोसें कि कैसे कैसे कूढ़-मगज पड़े हुए हैं; इतने ईजी पेपर में इतनी देर लगा रहे हैं। ध्यान रखें: अपनी कॉपी खोलकर दिखाने से इनकार कर दें।
  14. अपने साथ एक मुकुट लेकर आयें। बीच बीच में मुकुट पहनकर खड़े हो जायें और कहें,”मैं हूं आज का अर्जुन!”
  15. अपने साथ किसी देवी-देवता की छोटी सी मूर्ति लेकर आयें और उसे अपने आगे डेस्क पर रखें। बीच बीच में उसकी पूजा-प्रार्थना करें; हो सके तो अगरबत्ती और कुछ पूजन सामग्री भी लायेँ !

1 comment: