Sunday, July 28, 2013

Very interesting and knowledgeable thinks to know

कुछ रोचक तथ्य :-
-----------------

 
  1. छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
  2. "Rhythm"(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
  3. TYPEWRITERसबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
  4. Uncopyrightableएकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
  5. Fortyएकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one" के alphabetical order से उलट हैं.
  6. इंग्लिस के शब्द ‘thereinसे सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है - the,there,he,in,rein(लगाम) ,her,here,ere(शीघ्र) ,therein,और herein(इसमे).
  7. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.
  8. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
  9. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
  10. चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.
  11. लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
  12. अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.
  13. 00 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
  14. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
  15. कुत्ते औरबिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
  16. इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
  17. फेसबुक पर 10 या उससेअधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है।
  18. फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
  19. यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसेसारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.
  20. उँगलियाँ तोड़ने पर जो आवाज सुनाई देती है वह वास्तव में नाइट्रोजन बबल्स के बर्स्ट होने की आवाज होती है।
  21. पका हुआ तरबूज कच्चे तरबूज की अपेक्षा खोखला होता है।
  22. लगभग छः माह की उम्र होने तक रोने पर भी बच्चों की आँख से आँसू नहीं निकलते।
  23. ऋग्वेद में दस हजार पांच सौ नवासी मंत्र हैं।
  24. दरियाई घोड़ा एक इंसान से तेज भाग सकता है।
  25. 24 कैरेट का सोना शुद्ध सोना नहीं होता है, इसमें कॉपर की कुछ मात्रा शामिल होती है।
  26. इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं जिनमें से लगभग आधी हड्डियां हाथ-पैर में होती हैं।
  27. 300 साल पहले इसहाक न्यूटन ने गति के नियमों की खोज की।
  28. Almost अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द है जिसमें सारे अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में हैं. 

बुढिया की शर्त

शहर के सबसे बडे बैंक में एक बार एक बुढिया आई ।

उसने मैनेजर से कहा - "मुझे इस बैंक मे कुछ रुपये जमा करने हैं" ।

मैनेजर ने पूछा - कितने हैं, वृद्धा बोली - होंगे कोई दस लाख।

मैनेजर बोला - वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?

वृद्धा बोली - कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।

मैनेजर बोला - शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है...

वृद्धा बोली - कमाल कुछ नहीं है बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।

मैनेजर हँसते हुए बोला - नहीं माताजी मैं तो अभी जवान हूँ, और विग नहीं लगाता । तो शर्त क्यों नहीं लगाते ?

वृद्धा बोली । मैनेजर ने सोचा यह पागल बुढिया खामख्वाह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है,

तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊँ... मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता । मैनेजर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गया ।

वृद्धा बोली - चूँकि मामला एक लाख रुपये का है इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊँगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।

मैनेजर ने कहा - ठीक है बात पक्की... मैनेजर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और बुढिया के बारे में सोचता रहा । अगली सुबह ठीक दस बजे वह बुढिया अपने वकील के साथ मैनेजर के केबिन में पहुँची और कहा, क्या आप तैयार हैं ?

मैनेजर ने कहा - बिलकुल, क्यों नहीं ?

वृद्धा बोली- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी। मैनेजर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था।

वृद्धा मैनेजर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से मैनेजर के बाल

नोचने लगी। उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।

मैनेजर ने कहा - अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?
वृद्धा बोली - कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर से सबसे बडे बैंक के मैनेजर के बाल दोस्ताना माहौल में नोचकर दिखाऊँगी। इसलिये बूढों को कभी कम ना समझें.....`

Wednesday, June 26, 2013

Pieces of Garbage


A little boy was in a taxi eating a chocolate, then he took another one and then another.
A man next to him said "Do you know that too much of it will damage your teeth"
The boy replied, "my grandfather lived for 132 years"
The man asked " was it because of eating chocolate ?"
The boy replied, "No, he was always minding his own business"
 
 

A short walk is so difficult when no one walks with you
but a long journey is just like a few steps when a street dog is running behind you.

 
Difference between Mother's and Girlfriends Tears
 
What's the difference between Mother's and Girlfriends Tears ??
A Classic answer Girlfriend's Tears Effect our Pocket.
Mother Tears effect our Heart.. :(
 
 
Girls just wait for...
Wait for a guy who calls u Beautiful instead of hot.

Will stay awake just to watch you sleep...

Wait for the Boy who kisses your forehead not on your lips.

The one who hold your hands not you waste in front of his friends.

The one who constantly reminds you how lucky he is too have you and the one who turns to his mates and says..!!!
 "That's My Princess"

Conversation between God and a Man

Awesome Conversation between God and a Man. Read it and don’t forget to share it with your friends.
 
Man: God, can I ask you a question?
God: Sure
 
Man: Promise you won’t get mad …
 
God: I promise
 
Man: Why did you let so much stuff happen to me today?

God: What does you mean?
 
Man: Well, I woke up late
 
God: Yes
 
Man: My car took forever to start
 
God: Okay
 
Man: at lunch they made my sandwich wrong & I had to wait
 
God: Huummm
 
Man: On the way home, my phone went DEAD, just as I picked up a call
 
God: All right
 
Man: And on top of it all off, when I got home ~I just want to soak my feet in my new foot massager & relax. BUT it wouldn’t work!!! Nothing went right today! Why did you do that?
 
God: Let me see, the death angel was at your bed this morning & I had to send one of My Angels to battle him for your life. I let you sleep through that
 
Man (humbled): OH
 
GOD: I didn’t let your car start because there was a drunk driver on your route that would have hit you if you were on the road.

Man: (ashamed)
 
God: The first person who made your sandwich today was sick & I didn’t want you to catch what they have, I knew you couldn’t afford to miss work.
 
Man (embarrassed): Okay
 
God: Your phone went dead bcuz the person that was calling was going to give false witness about what you said on that call, I didn’t even let you talk to them so you would be covered.
 
Man (softly): I see God
 
God: Oh and that foot massager, it had a shortage that was going to throw out all of the power in your house tonight. I didn’t think you wanted to be in the dark.
 
Man: I’m Sorry God
 
God: Don’t be sorry, just learn to Trust Me…. in All things, the Good & the bad.
 
Man: I will trust you.
 
God: And don’t doubt that my plan for your day is Always Better than your plan.
 
Man: I won’t God. And let me just tell you God, Thank You for Everything today.
 
God: You’re welcome child. It was just another day being your God and I Love looking after My Children.

Love Letter Man Vs Woman

Expressions of Man & Women while reading love letter...

 

Tuesday, June 25, 2013

Pics of the Day

What did you thinks? Isn't it?
 
 Unusual friendship between a Monkey and Tiger Cubs!
Don't Ever Mistake..
















My Reaction at the time of result...
 

Famous Quotes on Sachin Tendulkar - The God of Cricket

Famous Quotes on Sachin Tendulkar.....!!!
  1. "I want my son to become Sachin Tendulkar." -Brian Lara(West Indies)
  2. "We did not lose 2 a team called India , we lost 2 a man called Sachin" - Mark Taylor(Australia)
  3. "Nothing bad can happen 2 us if we were on a plane in India wit Sachin Tendulkar on it.''-Hashim Amla(South Africa)
  4. "He can play that leg glance with a walking stick also." - Waqar Younis(Pakistan)
  5. "There are 2 kind of batsman in the world. 1. Sachin Tendulkar and 2. all the others .-Andy Flower(Zimbabwe)
  6. "I have seen God. He bats at no.4 for India in tests.-Matthew Hayden(Australia)
  7. "I see myself when i see Sachin batting".-Don Bradman (Australia)
  8. "Do your crime when Sachin is batting, bcos even God is busy watching his batting. -Australian Fan  and the best one....
  9. "I don't know about cricket but still I watch cricket to see Sachin play..Not b'coz I love his play its b'coz I want to know the reason why my country's production goes down by
     5 percent when he's batting" - Barack Obama