Tuesday, July 22, 2014

General Knowledge

  1.        विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
    कोरिया में
    2.       विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
    नेपाल
    3.       विश्व का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है?
    स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित)
    4.       विश्व में कुल कितने देश हैं
    353
    5.       विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता?
    ग्रेट ब्रिटेन
    6.       विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
    अलमल्विया (इराक)
    7.       विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर-मस्जिद नहीं है?
    सउदी अरब
    8.       विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
    प्रशांत महासागर
    9.       विश्व में सबसे बड़ी झील कौन सी है?
    केस्पो यनसी (रूस में)
    10.   विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
    एशिया
    11.   विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
    ग्रेट वाल ऑफ़ चायना (चीन की दीवार)
    12.   विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है?
    सउदी अरब
    13.   विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं?
    थाईलैंड
    14.   विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मिलता है?
    अमेरिका के राष्टपति को
    15.   विश्व में किस देश के राष्टपति का कार्यकाल एक साल का होता है?
    स्विट्जरलैंड
    16.   विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
    नील नदी(6648 कि.मी.)
    17.   विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
    सहारा (84,00,000 वर्ग कि.मी., अफ्रीका में)
    18.   विश्व की सबसे मँहगी वस्तु कौन सी है?
    यूरेनियम
    19.   विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
    संस्कृत
    20.   शाखाओं की संख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
    भारतीय स्टेट बैंक
    21.   विश्व का ऐसा कौन सा देश है जिसने कभी किसी युद्ध में भाग नहीं लिया?
    स्विट्जरलैंड
    22.   विश्व का का कौन सा ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है?
    रूस
    23.   विश्व का सबसे बड़ा एअरपोर्ट कौन सा है?
    टेक्सास का फोर्थ बर्थ (अमेरिका में)
    24.   विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन सा है?
    टोकियो
    25.   विश्व की लम्बी नहर कौन सी है?
    स्वेज नहर (168 कि.मी. मिस्र में)
    26.   विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है?
    महाभारत

Sunday, January 5, 2014

Exam Fever & Solution

अगर आपका एक्जाम है और आपको पता है कि आप फेल होने वाले हैँ, ऐसी सिचुएशन में एक्जाम हॉलमें करने लायक 15 रोचक चीजें:-

*वैधानिक चेतावनी :- चिरकुट और गोबर छात्रों से सादर निवेदन है कि दिए गए तरीकों का इस्तेमाल अपने रिस्क पर करें. जूते पड़ने पर लेखक जिम्मेवार नहीं होगा.


  1. अपने साथ एक तकिया लाएं और एक्जाम हॉल में सो जाएं। एक्जाम खत्म होने के 15 मिनट पहले उठ जाएं और कहें,”अरे! अब शुरु करना चाहिये”। कॉपी पर कुछ कूड़ा कचड़ा लिख कर एक्जाम खत्म होने से पांच मिनट पहले कॉपी जमा कर के निकल जाएं। इससे क्लास में एक मेधावी छात्र के रूप में आपका वजन बढ़ेगा।
  2. अगर मैथ (Math) या साइंस (Science) का एक्जाम है तो निबंध (Essay) के रूप में उत्तर दें। अगर आर्ट्स/सोशल साइंस का पेपर हो तो नम्बर्स, सिंबल्स और फ़ार्मूलों में उत्तर दें। कुछ क्रियेटिव करें।
  3. क्वेश्चन पेपर (Question Paper) से हवाई जहाज बनाएं और निरीक्षक की नाक के बाएं सुराख पर निशाना लगाएं।
  4. क्वेश्चन्स (Questions) को ज़ोर ज़ोर से पढ़ें और खुद से ही तर्क दे देकर बहस भी करें।
  5. पेपर मिलने के 5 मिनट के बाद उठकर निरीक्षक को बुलाकर जोर जोर से चिल्लाने लगें, “ये पेपर है या नाटक है। कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है जबकि मैंने सारी क्लासें अटेंड की है। और आप हैं कौन? वो रेगुलर वाले टीचर कहां गये जिनके कानों में बाल थे।”
  6. कॉपी में हर सवाल के आगे कोई कारण लिखें कि आप उस सवाल का उत्तर क्यों नहीं देसकते; जैसे कि यह सवाल मेरी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ़ है।
  7. वीडियो गेम्स लेकर आयें और फ़ुल वोल्युम पर खेलें। पालतू जानवर लायें तो और भी अच्छा है।
  8. आंसर शीट (Answer Sheet) में कलर पेंसिल्स, क्रेयॉन्स, पेन्ट और खुशबूदार मार्कर्स से लिखें।
  9. चप्पल, पगड़ी और तौलिया पहन कर आयें।
  10. पूरा पेपर किसी और भाषा (जैसे चाइनीज य कोरियन) में लिखें और अगर कोई और भाषा नहीं आती तो एक नई भाषा बना दें। गणित के एक्जाम में हमेशा रोमन नम्बर्स यूज करें।
  11. निरीक्षक पर निशाना लगाकर कंकड़ फ़ेंकें और बगल वाले पर इल्ज़ाम लगाएं।
  12. जैसे ही पेपर मिले उसे चबा जाएं और हंसने लगें।
  13. एक्जाम शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पेपर जमा करने के लिए खड़े हो जायें। एक्जामिनर के यह कहने पर कि,आधा घंटा और वेट करें, बैठ जाएं। बार बार अंगड़ाई लें और दूसरे परिक्षार्थियों को यह कहकर कोसें कि कैसे कैसे कूढ़-मगज पड़े हुए हैं; इतने ईजी पेपर में इतनी देर लगा रहे हैं। ध्यान रखें: अपनी कॉपी खोलकर दिखाने से इनकार कर दें।
  14. अपने साथ एक मुकुट लेकर आयें। बीच बीच में मुकुट पहनकर खड़े हो जायें और कहें,”मैं हूं आज का अर्जुन!”
  15. अपने साथ किसी देवी-देवता की छोटी सी मूर्ति लेकर आयें और उसे अपने आगे डेस्क पर रखें। बीच बीच में उसकी पूजा-प्रार्थना करें; हो सके तो अगरबत्ती और कुछ पूजन सामग्री भी लायेँ !

Sunday, September 8, 2013

Killer Shayaris

Killer Shayaris

(Please weak hearted people stay away)

Using ur brain is strictly prohibited.

Traffic Jaam me attak gayi Bike,
Traffic Jaam me attak gayi Bike,
Chalo sab khele Counter-Strike.

Yuh khamosh rehkar tadpogi kabtak ??
Yuh khamosh rehkar tadpogi kabtak ??
Cameraman Prafful ke saath Deepak Chaurasia AAJ TAK.

Mehgai k iss daur me karna padta hai apne kharche par kaboo.. 
Mehgai k iss daur me karna padta hai apne kharche par kaboo..
Ek chutki Sindoor ki kimmat tum kya jaano Chunni Babu ?? 

Main hu Yaha Tu hai waha... 
Main hu Yaha Tu hai waha..
LIFEBUOY hai jaha Tandurusti hai waha...

Blood Donate karne se pehle humesha uska Group janchna,
Blood Donate karne se pehle humesha uska Group janchna,
BASANTI in kutto k samne kabhi mat nachna.

Ratan Tata ne establish kiya TATA,
Ratan Tata ne establish kiya TATA,
Itni Shakti hume dena DATA.

Ab to Zindagi ka maksad hai tujhe apnana.
Ab to Zindagi ka maksad hai tujhe apnana.
A for Apple B for Banana.

Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala,
Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala,
Maa, Tata Sky Laga Daala To Life JhingaLala ..!!

Romio ne Juliet se kaha Ek Sach,
Romio ne Juliet se kaha Ek Sach,
Asali masale sach sach MDH.....MDH ...!

1 Ladki ne kiya Ladke k Gaal pe Kiss,
1 Ladki ne kiya Ladke k Gaal pe Kiss,
Mutual Funds are subjected to Market Risks.

Aatma Chhod Gayi Shareer Purana,
Aatma Chhod Gayi Shareer Purana,
Didi Tera Devar Deewana.

Gym karna jaruri hai Acche Swasthya k liye, 
Gym karna jaruri hai Acche swasthya k liye,
Munni badnam hui Darling tere liye.

Paanch Rupey ka Ek Samosa Dus Rupey ka Do,
Paanch Rupey ka Ek Samosa Dus Rupey ka Do,
ACP ne kaha"DAYA darwaza tod do.

Darr se daro nahi, just fight it,
Darr se daro nahi, just fight it,
Hi I m Rajnikant, Mind it..!!

Naach Meri Bulbul naach, tujhe paisa milega,
Naach Meri Bulbul naach, tujhe paisa milega,
Hum CID se hai, koi apni jagah se nahi hilega..!

Khooni ne dikhaya Daya ko Chaaku,
Khooni ne dikhaya Daya ko Chaaku,
Arre kya hua Aanandi k Baapu??

FruitBox k uppar hain Bannana, 
FruitBox k uppar hain Bannana, 
Kuch bhi ho jaye Daya tum Goli mat chalana.

America par Laden ka saaya tha,
America par Laden ka saaya tha,
ACP bola iska matlab khooni Balcony se aaya tha..

Flop ho gayi Aamir ki Talaash,
Flop ho gayi Aamir ki Talaash,
Daya wo dekho ek or Laash !!!

Tuesday, August 13, 2013

Reality of Private Sector - Specially IT Sector

Some, rather most organizations reject his CV today because he has changed jobs frequently (10 in 14 years). My friend, the job hopper? (referred here as Mr. JH), does not mind it. well he does not need to mind it at all. Having worked full-time with 10 employer companies in just 14 years gives Mr. JH the relaxing edge that most of the company loyal employees are struggling for today. Today, Mr. JH too is laid off like some other 14-15 year experienced guys  the difference being the latter have just worked in 2-3 organizations in the same number of years. Here are the excerpts of an interview with #Mr. JH:
 
Question:- Why have you changed 10 jobs in 14 years?
Answer:- To get financially sound and stable before getting laid off the second time.
 
Question:- So you knew you would be laid off in the year 2009?
Answer:-  Well I was laid off first in the year 2002 due to the first global economic slowdown. I had not got a full-time job before January 2003 when the economy started looking up; so I had struggled for almost a year without job and with compromises.
 
Question:- Which number of job was that?
Answer:-  That was my third job.
 
Question:- So from Jan 2003 to Jan 2009, in 6 years, you have changed 8 jobs to make the count as 10 jobs in 14 years?
Answer:-  I had no other option. In my first 8 years of professional life, I had worked only for 2 organizations thinking that jobs are deserved after lot of hard work and one should stay with an employer company to justify the saying ?employer loyalty?. But I was an idiot.
 
Question:- Why do you say so?
Answer:-   My salary in the first 8 years went up only marginally. I could not save enough and also, I had thought that I had a ?permanent? job, so I need not worry about ?what will I do if I lose my job?. I could never imagine losing a job because of economic slowdown and not because of my performance. That was January 2002.
 
Question:- Can you brief on what happened between January 2003 and 2009?
Answer:-  Well, I had learnt my lessons of being ?company loyal? and not ?money earning and saving loyal?. But then you can save enough only when you earn enough. So I shifted my loyalty towards money making and saving ? I changed 8 jobs in 6 years assuring all my interviewers about my stability.
 
Question:- So you lied to your interviewers; you had already planned to change the job for which you were being interviewed on a particular day?
Answer:-  Yes, you can change jobs only when the market is up and companies are hiring. You tell me ? can I get a job now because of the slowdown? No. So one should change jobs for higher salaries only when the market is up because that is the only time when companies hire and can afford the expected salaries.
 
Question:- What have you gained by doing such things?
Answer:-  That's the question I was waiting for. In Jan 2003, I had a fixed salary (without variables) of say Rs. X p.a. In January 2009, my salary was 8X. So assuming my salary was Rs.3 lakh p.a. in Jan 2003, my last drawn salary in Jan 2009 was Rs.24 lakh p.a. (without variable). I never bothered about variable as I had no intention to stay for 1 year and go through the appraisal process to wait for the company to give me a hike.
 
Question:- So you decided on your own hike?
Answer:-  Yes, in 2003, I could see the slowdown coming again in future like it had happened in 2001-02. Though I was not sure by when the next slowdown would come, I was pretty sure I wanted a ?debt-free? life before being laid off again. So I planned my hike targets on a yearly basis without waiting for the year to complete.
 
Question:- So are you debt-free now?
Answer:-  Yes, I earned so much by virtue of job changes for money and spent so little that today I have a loan free 2 BR flat (1200 sq.. feet) plus a loan free big car without bothering about any EMIs. I am laid off too but I do not complain at all. If I have laid off companies for money, it is OK if a company lays me off because of lack of money.
 
Question:- Who is complaining?
Answer:-  All those guys who are not getting a job to pay their EMIs off are complaining. They had made fun of me saying I am a job hopper and do not have any company loyalty. Now I ask them what they gained by their company loyalty; they too are laid off like me and pass comments to me ? why will you bother about us, you are already debt-free. They were still in the bracket of 12-14 lakh p.a. when they were laid off.
 
Question:- What is your advice to professionals?
Answer:-  Like Narayan Murthy had said ? love your job and not your company because you never know when your company will stop loving you. In the same lines, love yourself and your family needs more than the company's needs. Companies can keep coming and going; family will always remain the same. Make money for yourself first and simultaneously make money for the company, not the other way around.
 
Question:- What is your biggest pain point with companies?
Answer:-  When a company does well, its CEO will address the entire company saying, ?well done guys, it is YOUR company, keep up the hard work, I am with you. But when the slowdown happens and the company does not do so well, the same CEO will say, It is MY company and to save the company, I have to take tough decisions including asking people to go. So think about your financial stability first; when you get laid off, your kids will complain to you and not your boss.
 

Indian Railways - Some facts



भारतीय रेलवे न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है बल्कि यह दुनिया में सर्वाधिक लोगों को नौकरी प्रदान करने वाले उपक्रमों में से एक है।

आइए, कुछ तथ्यों से रू-ब-रू होते हैं :

  • भारतीय रेलवे 63,974 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के साथ दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेल यातायात नेटवर्क संचालित करने वाला उपक्रम है।
  • यह अमेरिका, रूस, चीन तथा कनाडा के साथ दुनिया के पांच सबसे लंबी रेल नेटवर्क संचालित करने वाले उपक्रमों से एक है।
  • यह एक अरब टन प्रतिवर्ष माल ढोने वाले रेल यातायात क्लब में शामिल हो गया है।
  • भारतीय रेलवे प्रतिदिन 19,000 ट्रेनों का संचालन करता है।
  • इनमें से 12,000 ट्रेनें यात्री ट्रेनें हैं तथा 7,000 ट्रेनें माल ढोने के लिए हैं।
  • भारतीय रेलवे के अंतर्गत 7,083 स्टेशन हैं।
  • खड़गपुर स्थित 2,733 फीट लंबा रेल प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेल प्लेटफॉर्म है।
  • भारतीय रेलवे प्रतिदिन 26.5 लाख टन माल की ढुलाई करता है।
  • भारतीय रेलवे के अंतर्गत 230 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं तथा 72 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष भारतीय रेलवे का उपयोग करते हैं।
  • भारतीय रेलवे प्रक्रम के अंतर्गत 14 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।
  • इकोनॉमिस्ट पत्रिका के अनुसार, भारतीय रेलवे दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी नियोक्ता उपक्रम है।
  • अमेरिकी रक्षाविभाग, चीनी सेना, वॉल मार्ट, चीनी राष्ट्रीय पेट्रोलियम, स्टेट ग्रिड ऑफचीन तथा ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा के बाद भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ा नियोक्ता उपक्रम है।
  • भारतीय रेलवे का राजस्व आधार प्रतिवर्ष 1,06,000 करोड़ रुपये है।
  • भारतीय रेलवे पिछले 170 वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कर रहा है।
  • भारतीय रेलवे के अंतर्गत पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चली थी।

Sunday, July 28, 2013

Very interesting and knowledgeable thinks to know

कुछ रोचक तथ्य :-
-----------------

 
  1. छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
  2. "Rhythm"(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
  3. TYPEWRITERसबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
  4. Uncopyrightableएकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
  5. Fortyएकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one" के alphabetical order से उलट हैं.
  6. इंग्लिस के शब्द ‘thereinसे सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है - the,there,he,in,rein(लगाम) ,her,here,ere(शीघ्र) ,therein,और herein(इसमे).
  7. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.
  8. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
  9. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
  10. चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.
  11. लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
  12. अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.
  13. 00 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
  14. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
  15. कुत्ते औरबिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
  16. इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
  17. फेसबुक पर 10 या उससेअधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है।
  18. फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
  19. यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसेसारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.
  20. उँगलियाँ तोड़ने पर जो आवाज सुनाई देती है वह वास्तव में नाइट्रोजन बबल्स के बर्स्ट होने की आवाज होती है।
  21. पका हुआ तरबूज कच्चे तरबूज की अपेक्षा खोखला होता है।
  22. लगभग छः माह की उम्र होने तक रोने पर भी बच्चों की आँख से आँसू नहीं निकलते।
  23. ऋग्वेद में दस हजार पांच सौ नवासी मंत्र हैं।
  24. दरियाई घोड़ा एक इंसान से तेज भाग सकता है।
  25. 24 कैरेट का सोना शुद्ध सोना नहीं होता है, इसमें कॉपर की कुछ मात्रा शामिल होती है।
  26. इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं जिनमें से लगभग आधी हड्डियां हाथ-पैर में होती हैं।
  27. 300 साल पहले इसहाक न्यूटन ने गति के नियमों की खोज की।
  28. Almost अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द है जिसमें सारे अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में हैं. 

बुढिया की शर्त

शहर के सबसे बडे बैंक में एक बार एक बुढिया आई ।

उसने मैनेजर से कहा - "मुझे इस बैंक मे कुछ रुपये जमा करने हैं" ।

मैनेजर ने पूछा - कितने हैं, वृद्धा बोली - होंगे कोई दस लाख।

मैनेजर बोला - वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?

वृद्धा बोली - कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।

मैनेजर बोला - शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है...

वृद्धा बोली - कमाल कुछ नहीं है बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।

मैनेजर हँसते हुए बोला - नहीं माताजी मैं तो अभी जवान हूँ, और विग नहीं लगाता । तो शर्त क्यों नहीं लगाते ?

वृद्धा बोली । मैनेजर ने सोचा यह पागल बुढिया खामख्वाह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है,

तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊँ... मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता । मैनेजर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गया ।

वृद्धा बोली - चूँकि मामला एक लाख रुपये का है इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊँगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।

मैनेजर ने कहा - ठीक है बात पक्की... मैनेजर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और बुढिया के बारे में सोचता रहा । अगली सुबह ठीक दस बजे वह बुढिया अपने वकील के साथ मैनेजर के केबिन में पहुँची और कहा, क्या आप तैयार हैं ?

मैनेजर ने कहा - बिलकुल, क्यों नहीं ?

वृद्धा बोली- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी। मैनेजर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था।

वृद्धा मैनेजर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से मैनेजर के बाल

नोचने लगी। उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।

मैनेजर ने कहा - अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?
वृद्धा बोली - कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर से सबसे बडे बैंक के मैनेजर के बाल दोस्ताना माहौल में नोचकर दिखाऊँगी। इसलिये बूढों को कभी कम ना समझें.....`